रोजाना24,ऊना,10 दिसंबरः आयकर की सीमा में आने वाले रक्षा पेंशनर (दिव्यांग एवं पारिवारिक पेंशनर को छोड़ कर) 21 दिसंबर तक अपनी बचत संबंधी विवरण प्रमाण पत्रों सहित तथा आयकर स्लेब चुनने से संबंधित अंडरटेकिंग डीपीडीओ कार्यालय में जमा करवाना सुनिश्चित कर लें। यह जानकारी देते हुए रक्षा पेंशन संवितरण अधिकारी, ऊना ए.के. राणा ने बताया कि निर्धारित तिथि तक बचत प्रमाण पत्र जमा नहीं करवाने पर पेंशनरों की माह दिसंबर की पेंशन से आयकर की कटौती कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि पेंशनर यह भी सुनिश्चित कर लें कि जमा करवाए जाने वाले प्रत्येक प्रमाण पत्र पर उनका पेन नंबर व एचओ नंबर अंकित किया गया हो।