जन समस्याओं को दूर करने की दिशा में कार्य करें विद्युत विभाग के अधिकारीः वीरेंद्र कंवर

रोजाना24,ऊना 8 दिसम्बरः ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को जन समस्याएं दूर करने की दिशा में कार्य करने के निर्देश दिए हैं। आज एक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए कंवर ने कहा कि अधिकारी गांव स्तर पर अपनी कार्य योजना बनाएं तथा कम वोल्टेज, पोल बदलने जैसी छोटी-छोटी समस्याओं को प्राथमिकता पर सुलझाएं। उन्होंने कहा कि लोगों को अपनी समस्याओं का निपटारा करने के लिए बार-बार सरकारी कार्यालयों के चक्कर न लगाने पड़ें। सभी वरिष्ठ अधिकारी अपने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ नियमित रूप से बैठकें करें तथा उनसे जनसमस्याओं के संबंध में फीडबैक लें।वीरेंद्र कंवर ने कहा कि सरकार के पास धन की कोई कमी नहीं है, अगर कहीं भी लोगों की समस्या को दूर करने के लिए धन की आवश्यकता है तो मामला उनके ध्यान में लाया जाए। इस संबंध में वह बहुउ्द्देशीय परियोजनाएं एवं ऊर्जा मंत्री सुखराम चौधरी के साथ बात करेंगे। उन्होंने कहा कि 15 दिन के बाद वह दोबारा विभाग के साथ समीक्षा बैठक करेंगे।बैठक में डीसी ऊना राघव शर्मा, अधीक्षण अभियंता अनिल कुमार सहगल, अधिशाषी अभियंता खुशविंदर सिंह, धीरज धीमान सहित एसडीओ व जेई उपस्थित रहे।-0-