न्यु इरा संस्था की बैठक में सामाजिक कार्यो के लिए बनी रूपरेखा

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) : निकट भविष्य में किए जाने वाले सामाजिक कार्यों के लिए न्यू इरा संगठन पठानकोट के सदस्यों द्वारा बैठक कर एक रीपरेका तैयार की गई । बैठक की अध्यक्षता डाक्टर मीनाक्षी सल्होत्रा संस्था की सीनियर वाइस प्रेसिडेंट द्वारा की गई । इस मीटिंग संबंधी जानकारी देते हुए संस्था के राज्य प्रैस सचिव ने बताया कि संस्था सामाजिक सेवा के आलावा विभिन्न विभागों की कार्यप्रणाली संबधी सरकार को समय-समय पर फीडबैक देती है । इसके पीछे का मुख्य उद्देश्य सरकार द्वारा जारी जनहित की योजनाओं को आम जनता तक तक सुगमता से पहुंचाने में सरकार व जनता की मदद करना है । इसी कड़ी में आज संस्था सदस्यों द्वारा एसबीआई की ढांगू रोड स्थित मेन ब्रांच की कार्यप्रणाली, वहां पर वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए अलग से काउंटर खोलने की मांग की गई। जिस के लिए बैंक के मुख्य दफ्तर मुम्बई को पत्र भेजा गया है ।

 मीटिंग में  निर्णय लिया गया कि संस्था द्वारा  जरूरतमंद लोगों के लिए लगाए जाने वाले मेडिकल कैंप्स एवं स्वास्थ्य  संबंधी सभी प्रकार की गतिविधियां डाक्टर तृप्ति शर्मा स्टेट हैड मेडिकल विंग की देखरेख में की जाएंगी । डिस्ट्रिक्ट एडवाइजर इंशात महाजन इसमें अपना योगदान देंगे । जरूरतमंद स्टूडेंट्स की कैरियर काउंसलिंग संबंधी प्रोजेक्ट्स सीनियर चीफ एडवाइजर तानिया गुप्ता की निगरानी मे किए जाएंगे । इसके अलावा लीगल सैल की जिम्मेदारी एडवोकेट नीरज महाजन और एडवोकेट युक्ति अग्रवाल को दी गई है । आज की मीटिंग में संस्थान की कार्यप्रणाली को और सुदृढ़ बनाने के लिए  क्षितिज सल्होत्रा ने संस्था की आर्थिक रूप से मदद की ।बैठक मेंं प्रधान बलविंदर सिंह, डॉक्टर तृप्ति शर्मा, तानिया गुप्ता, इंशात महाजन, देसराज  नवनियुक्त मेंबर एडवोकेट नीरज महाजन और एडवोकेट युकती अग्रवाल शामिल हुए ।