Site icon रोजाना 24

गर्भवती माता बहनों पर रहम दिखाओ, भरमौर में अल्ट्रासाऊंड की व्यवस्था करवाओ – युवक मंडल

रोजाना24,चम्बाः  जनजातीय क्षेत्र भरमौर में आधारभूत स्वास्थ्य सेवाओं के मामले में भले ही कुछ सुधार हुआ हो लेकिन विशेषज्ञ चिकित्सीय सेवाओं के मामले में आज भी  लोगों को मीलों दूर चम्बा जिला मुख्यालय,टांडा,कागड़ा या पड़ोसी राज्य पंजाब के अस्पतालों में भटकना पड़ रहा है। विशेषज्ञ चिकित्सकों के अलावा यहां अल्ट्रासाऊंड सेवा का वर्षों से बंद रहना मरीजों की पीड़ा को बढ़ाने वाला है।

इस संदर्भ में आज क्षेत्र के युवा स्वयं सेवी अधिवक्ता करण शर्मा,अभिषेक शर्मा मिन्टू,अनीश शर्मा आदि के प्रतिनिधिमंडल ने खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर अकिंत शर्मा के माध्यम से मुख्यमंत्री हिप्र को अल्ट्रासाऊंड मशीन के अभाव में हो रही परेशानियों के सम्बंध में ज्ञापन भेजा है। ज्ञापन के माध्यम से उन्होंने नई अल्ट्रासाऊंड मशीन स्थापित करने व रेडियोलाॅजिस्ट तैनात करने की मांग की है। अधिवक्ता करण शर्मा व अभिषेक शर्मा ने कहा कि नागरिक अस्पाताल भरमौर में अल्ट्रासाऊंड न होने के कारण मरीजों को चम्बा रैफर करना पड़ता है।जिस दौरान विशेषकर गर्भवती माताओं बहनों को शारीरिक व मानसिक यातना सहनी पड़ती है।

 एक ओर चिकित्सक गर्भावस्था के दौरान यात्रा न  करने व आराम करने की सलाह देते हैं। लेकिन दूसरी ओर अस्पताल में अल्ट्रासाऊंड करने के लिए रेडियोलाॅजिस्ट न होने के कारण गर्भवती महिलाओं को चम्बा या अन्य स्थान से यह अल्ट्रासाऊंड करवाने भेज को मजबूर हैं। इस दौरान उन्हें शारीरिक परेशानी के अलावा गर्भपात का जोखिम भी झेलना पड़ता है। उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि भरमौर चिकित्सालय में हिमपात से पूर्व रेडियोलोजिस्ट के खाली पद को भरा जाए व अल्ट्रासाऊंड को भी दुरुस्त किया जाए ताकि बर्फ भरे मार्ग पर गर्भवती महिलाओं को लम्बी यात्रा का जोखिम न उठाना पड़े।

Exit mobile version