Site icon रोजाना 24

बिजली के दो दो स्रोतों पर एक साथ पॉवर कट से कामकाज ठप्प

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के जनजातीय उपमंडल भरमौर में आज सुबह से बिजली गुल है। बिजली की समस्या यहां नई नहीं है लेकिन विभाग ने यहां निर्बाध विद्युत बहली के लिए क्वारसी जल विद्युत परियोजना से वैकल्पिक व्यवस्था कर रखी है। करीयां गरोला 33 केवी लाईन पर आवश्यक पॉवर कट के दौरान इस उपमंडल में क्वारसी पॉवर प्रोजैक्ट से बिजली बहाल कर दी जाती है। लेकिन आज करीयां गरोला लाईन के साथ साथ लाहल हेलंग लाईन पर भी पॉवर कट लिया गया है जिस कारण आज भरमौर उपमंडल में वैकल्पिक विद्युत सेवा भी बंद है।अघोषित पॉवर कट होने के कारण क्षेत्र में विद्युत आधारित सरकारी गैर सरकारी कामकाज ठप्प पड़ गए हैं।

इस बारे में विद्युत विभाग के सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने कहा कि विभाग द्वारा करीयां गरोला 33 केवी लाईन व क्वारसी प्रोजैक्ट लाईन पर एचपपीटीएल द्वारा पॉवर कट लिए जाने के कारण आज बिजली बंद है। इन दोनों में से किसी भी कम्पनी का कार्य पूरा करने पर बिजली बहाल कर दी जाएगी।

उधर दूसरी ओर एचपीपीटीसीएल सहायक अभियंता कल्याण चौहान ने कहा कि उन्होंने क्वारसी लाहल विद्युत लाईन पर पॉवर क ले रखा है। यह पॉवर कट आज व कल के लिए रखा गया था। लेकिन पता चला है कि इस लाईन से भरमौर उपमंडल को वैकल्पिक विद्युत सेवा दी जा रही है तो कम्पनी आज ही कार्य को पूरा करने का प्रयास करगी। उन्होंने कहा कि कार्य सायं पांच बजे के बाद तक पूरा किया जा सकेगा।

पूरे मामले में दोनों कम्पनियों एचपी पीटसीएल व हिप्र राविपलि के बीच संवादहीनता के कारण यह समस्या उत्पन हुई दिख रही है।अगर दोनों कम्पनियां अगर आपस में तालमेल व सूचनाओं का आदान प्रदान करतीं तो पॉवर कट की दिनांक को बदला जा सकता था ।

Exit mobile version