Site icon रोजाना 24

विद्युत विभाग के कनिष्ठ अभियंता से मारपीट,मामला दर्ज

रोजाना24,चम्बा : भरमौर क्षेत्र में आज सुबह दो घंटे तक बिजली बंद रही। रोजाना24 ने बिजली बंद होने के कारण जानने के लिए विभागीय कर्मचारियों से पूछताछ की तो पता चला कि बीती शाम 33/11 विद्युत सब स्टेशन गरोला (पिल्ली) में विभागीय कनिष्ठ अभियंता ओम प्रकाश के साथ  प्रवीण नामक व्यक्ति ने मारपीट की है। जिसके विरोध स्वरूप विभागीय कर्मचारियों ने करियां गरोला 33 केवी विद्युत लाईन बंद कर दी है।क्षेत्र में करीब दो घंटे बिजली आपूर्ति बाधित रही।

उधर इस बारे में विभागीय अधिशाषी अभियंता पवन शर्मा ने कहा कि गत 1 दिसम्बर 2020 को सायं 4 बजे गरोला के पिल्ली नामक स्थान पर विभाग के कनिष्ठ अभियंता पर एक व्यक्ति पर हमला कर उसे घायल कर दिया है।घटना के दौरान वहां विभाग के लाईन मैन अरुण कुमार व कनिष्ठ सहयोगी बहादुर सिंह भी मौजूद थे।जिसकी शिकायत उनके पास पहुंची है।

अनिल कुमार व बहादुर सिंह ने पुलिस थाना में शिकायत में कहा है कि प्रवीण कुमार ने सब स्टेशन के अंदर पहुुंच कर जेई अनिल कुमार पर हमला कर दिया।उन्होंने इस संदर्भ में विभागीय उच्चाधिकारियों को मामले से अवगत करवाते हुए कहा कि सब स्टेशन में हाई टेंशन विद्युत प्रवाह रहता है जिसमें किसी बाहरी व्यक्ति की घुसपैठ से कोई बड़ी व जानलेवा दुर्घटना घट सकती थी। अधिशाषी अभियंता ने कहा कि विभागीय कर्मियों से मारपीट सहन नहीं की जाएगी।विभागीय कर्मचारी इसके विरोध में पाॅवर कट कर अपना विरोध जता रहे थे लेकिन उन्होंने जल्द बिजली बहाल करवा दी।  उधर इस बारे में पुलिस थाना प्रभारी नीतिन चौहान ने कहा कि विभागीय कर्मचारी की शिकायत के बाद मामला दर्ज कर पड़ताल शुरू कर दी है। पुलिस ने शिकायत कर्ता की चिकित्सीय जांच भी करवा दी है।उन्होंने बताया कि मामले से जुड़े लोगों के ब्यान दर्ज किए जा रहे हैं।

उधर इस बारे में स्थानीय विद्युत उपभोक्ताओं का कहना है कि विभागीय कर्मटारियों के साथ अगर मारपीट हुई है तो यह निंदनीय है लेकिन विभाग को कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्य करना चाहिए जबकि बिजली बंद करने जैसी जवाबी कार्यवाही नहीं करनी चाहिए । क्योंकि इससे एक ओर विद्युत विभाग को राजस्व का नुक्सान होता है वहीं दूसरी ओर आमलोगों को समस्या उत्पन होती है।

Exit mobile version