रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता)ः केन्द्र सरकार 1 दिसंबर से विभिन्न स्तर पर कुछ महत्वपूर्ण बदलाव करने जा रही है जिसका असर देश के आम नागरिक पर सीधे तौर पर पड़ेगा ।
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RTGS ) रियल टाइम ग्रास सेटलमेंट सेवा को बैंक ग्राहकों के लिए साल के 365 दिन 24 घंटे उपलब्ध करवाएगा । इस सेवा के जरिए बैंक ग्राहक किसी भी समय मनी ट्रांसफर करवा सकेंगे । फिलहाल यह सेवा बैंक द्वारा पब्लिक को सामान्य बैकिंग के दिनों में ही उपलब्ध करवाई जाती है। इसके आलावा बीमा धारकों के लिए भी बहुत राहत की खबर है कई बार बीमा धारक अपनी पाॅलिसी की पूरी किश्त जमा करवाने में असमर्थ रहता है जिसके चलते उसकी बीमा पाॅलिसी खत्म हो जाती है । उसे वित्तीय तौर पर इसका नुकसान सहना पड़ता है ।लेकिन अब नई व्यवस्था में यदि पाॅलिसी 5 वर्ष पूरा कर चुकी है तो किश्त की रकम को 50% घटाने का प्रावधान रखा गया है यानि आप आधी किश्त से अपनी पाॅलिसी आगे चला सकते हैं ।
तीसरे महत्वपूर्ण फैसले से रेल यात्रीयों को राहत मिलने वाली है । कोरोना संक्रमण के चलते रेलवे द्वारा चुनिंदा रूट्स पर कुछ स्पेशल ट्रेनें ही चलाई जा रही हैं । 1 दिसंबर से रेलवे मंत्रालय ने झेलम एक्सप्रेस और पंजाब मेल को चलाने की मंजूरी दी है । झेलम एक्सप्रेस जम्मू तवी से पूणे के बीच चलेगी और पंजाब मेल फिरोजपुर से मुम्बई के लिए रवाना होगी ।