पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन फ्लाईओवर निर्माण से सुगम होगी जिन्दगी

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) : पठानकोट कैंट रेलवे स्टेशन फ्लाईओवर का काम चरणबद्ध तरीके से अपनी गति पकड़ रहा है। इस फ्लाईओवर के बनने के बाद ढाकी रोड से ऐयरफोरस स्टेशन और जालंधर – जम्मू बाईपास की तरफ जाने वाले लोगोों को बड़ी राहत मिलेगी ।  कैंट स्टेशन से जम्मू की ओर रोजाना सैकड़ोंं यात्री और माल वाहक वाहन गुजरते हैं । सेेिेििेिेि जबकि ट्रेनों की आवाजाही के दौरान लम्बे समय तक स्थििििि रेलवे फाटक  बंद रहता है।जिस कारण यहां प्राय ट्रैफिक जाम की स्थितिि  बनी रहती है जिससे आम जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है।वहीं दुकानदारों का व्यापार भी इसके चलते प्रभावित होता है । इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पीडब्ल्यूडी के माध्यम से हो रहा है और उम्मीद है कि दो साल के भीतर इसे पूरा कर लिया जाएगा । गौरतलब है कि विधायक अमित विज और सासंद सन्नी दियोल के प्रयास के चलते इस फ्लाईओवर  का निर्माण कार्य शुरू हो पाया है । शहरवासी इस प्रोजेक्ट को लेकर काफी उत्साहित दिखते हैं। 

पिछले लगभग एक दशक से इलाका निवासी ढाकी रोड रेलवे क्रॉसिंग पर फ्लाईओवर बनाने की मांग कर रहे थे । इससे पहले रेलवे द्वारा यहां यहां अंडरपास बनाने का प्रपोजल रखा गया था परन्तु बाद में राज्य सरकार से चर्चा के बाद यहां फ्लाईओवर बनाने की मंजूरी दी गई ।