रोजाना24,चम्बाः कुठेड़ जल विद्युत परियोजना भरमौर में तैनात गत शुक्रवार 27 नवम्बर से अनिल कुमार पुत्र देशराज गांव अठरोड़ डाकघर कूंर विकास खंड मैहला गरोला से अभी तक घर नहीं पहुंचा है।पुलिस व परिजनों ने अनिल कुमार की पुरजोर तलाश की है लेकिन अबतक उनके हाथ निराशा ही लगी है।
प्राप्त जानकारी अनुसार अनिल कुमार कुठेड़ जल विद्युत परियोजना में गरोला नामक स्थान पर कम्पनी की मेस में सेवाएं दे रहा था।गत शुक्रवार 27 नवम्बर सुबह 7 बजे उसने अपनी पत्नी को फोन करके घर लौटने की सूचना दी कि वह गरोला से घर की ओर निकल चुका है।जिसके बाद घर पर उसके पहुंचने का इंतजार होने लगा।लेकिन शाम तक अनिल अपने घर न पहुंचा तो परिवार के लोग परेशान हो गए ।उन्होंने अनिल के मोबाइल पर लगातार फोन किये लेकिन मोबाइल फोन बंद हो चुका था।आखिरकार उन्होंने पुलिस को अनिल की गुमशुदगी की सूचना दे दी।
पुलिस व परिवारजनों ने अनिल की तलाश गरोला से खड़ामुख के बीच के हिस्से में शुरू की तो आज अनिल का एक जूता रावी नदी के किनारे उथले पानी से बरामद हुआ। अनिल के भाई राकेश कुमार के अनुसार उसका लापता भाई बेहद मिलनसार था । उन्होंने स्थानीय लोगों व पुलिस तलाश में मदद करने की मांग करते हुए कहा है कि तलाश अभियान में तेजी लाई जाए ताकि किसी अनिल को किसी अनहोनी से पूर्व बचाया जा सके।
इस बारे में कुठेड़ जलविद्युत परियोजना प्रबंधक संजीव महाजन ने कहा कि अनिल कुमार ने उसकी साली के विवाह में भाग लेने के लिए छुट्टी ली थी।जिसके बाद वह घर की ओर रवाना हो गया था।उन्होंने कहा कि अनिल कुमार कम्पनी में एक परिवार के सदस्य की तरह था।हम उसकी तलाश में पुलिस व परिजनों का पूरा सहयोग कर रहे हैं।
उधर दूसरी पुलिस थाना प्रभारी नीतिन चौहान ने घटना के बारे में कहा कि आज तलाश अभियान के दौरान लापता युवक का जूता रावी नदी से बरामद हुआ है जिस कारण अनिल कुमार के साथ बड़ी दुर्घटना घटने की सम्भावना बढ़ गई है। उन्होंने घटनाक्रम का जिक्र करते हुए कहा कि 27 नवम्बर सुबह जब अनिल कुमार गरोला से खड़ामुख की ओर निकला था उस दिन गरोला खड़ामुख सड़क ज्यूरा नामक स्थान पर भूस्खलन के कारण बाधित थी।जिस कारण उस दिन कोई वाहन इस मार्ग पर नहीं चल रहा था।ऐसे में अनिल कुमार पैदल ही खड़ामुख की ओर चल पड़ा होगा।लेकिन उस दिन अल सुबह ही खड़ामुख गरोला सड़क मार्ग पर एक अन्य स्थान पर भूस्खलन हुआ था।हो सकता है कि अनिल कुमार इसकी चपेट में आ गया हो। क्योंकि लापता अनिल कुमार का जूता भी इसी स्थान के ठीक नीचे नदी में मिला है।थाना प्रभारी ने कहा कि पुलिस मामले की हर पहलू को गहनता से जांच रही है। जिसके तहत लोगों के ब्यान भी दर्ज किए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कल सुबह चमेरा जल विद्युत परियोजना चरण तीन के डैम का पानी छोड़ कर लापता युवक की तलाश की जाएगी ।
बहरहाल ज्यों ज्यों समय बढ़ता जा रहा है अनिल के परिवार की उम्मीदें किसी अनहोनी के डर से कमजोर हो रही हैं।परिवार चाहता है कि अनिल की तलाश का स्तर व दायरा बढ़ाया जाए।