Site icon रोजाना 24

पाॅवर कट से आजादी ! अब पॉवर कट के दौरान भी नहीं जाएगी बिजली।

रोजाना24,चम्बा : करियां – गरोला 33 केवी विद्युत लाईन के उन्नयन कार्य के कारण भरमौर क्षेत्र के लोग पिछले कुछ वर्षों से बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं।करियां गरोला विद्युत लाईन की क्षमता बढ़ाने के लिए अक्सर इस लाईन पर पॉवर कट ‌लिए जा रहे हैं जिससे अब तक भरमौर व मैहला विकास खंड के हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।

लेकिन इन क्षेत्र के लोगों की समस्या का कुछ हल विभाग निकालने में जुटा है।विद्युत ‌विभाग द्वारा अब एक लाईन क्वारसी जल विद्युत परियोजना से लाहल विद्युत उपकेंद्र में जोड़ी गई है।जिस कारण क्षेत्र में अब अनकट बिजली की आपूर्ति होगी। 33 केवी विद्युत लाईन पर जारी पॉवर कटों के बावजूद यहां विद्युत उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली मिलेगी।

चम्बा जिला में दर्जनों हाॅवर प्रोजैक्टस होने का बावजूद लोगों को बिजली की समस्या से जूझना पड़ रहा है।लेकिन भरमौर की विद्युत परियोजनाओं का यह एक लाभ तो लोगों के हाथ आया है।

विभागीय‌ सहायक अभियंता विक्रम शर्मा ने कहा कि विभाग ने आज सायं साढ़े चार बजे यह लाईन स्विचयार्ड से जोड़ दी है।अब लोगों को पॉवर कटों का सामना नहीं करना पड़ेगा।उन्होंने कहा कि पाॅवर कट के दौरान भरमौर उपमंडल में बिजली नहीं जाएगी।लोगों की विद्युत समस्या का स्थाई समाधान कर दिया गया है।अब एक ओर 33 केवी लाईन का कार्य भी बेरोकटोक जारी रहेगा । 33 केवी लाईन का कार्य पूर्ण होने के बाद इस इपमंडल के फिर से उसी लाईन से जोड़ दिया जाएगा।

क्षेत्र में पाॅवर कटों से निजात दिलाने के लिए लोगों ने विद्युत विभाग का धन्यवाद किया है।

Exit mobile version