आयोजन में शामिल लोगों की सूची मोबाइल नम्बर सहित पटवारी को दें,भोजन डिब्बाबंद करें उपयोग-एसडीएम

रोजाना24,ऊना : हरोली उपमण्डल के अन्तर्गत विभिन्न व्यापार मण्डलों के पदाधिकारियों व मैरिज पैलेस मालिकों के साथ एसडीएम हरोली गौरव चौधरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम द्वारा विभिन्न व्यवसायों से संबन्धित लोगों को कोविड-19 सुरक्षा नियमों व हिदायतों के पालन के निर्देश दिये। उन्होंने मैरिज पैलेस मालिकों को निर्देश दिये कि संस्थान में आयोजन की सूचना थाना प्रभारी हरोली को देनी होगी तथा आयोजन में सम्मिलित लोगों की सूची मोबाइल नम्बर सहित संबन्धित पटवारी के माध्यम उपलब्ध करवानी होगी। उन्होंने कहा कि बंद कमरों में 50 प्रतिशत क्षमता ही उपयोग में लाई जाए तथा अधिकतम 100 लोग ही भाग लें। समारोह में डिब्बा बंद भोजन की व्यवस्था करें। कैटरिंग की व्यवस्था पर भोजन बनाने वाले लोगों का 96 घंटे पूर्व कोविड-19 टैस्ट करवाना अनिवार्य होगा, जिसकी जिम्मेदारी आयोजक की होगी।

उन्होंने कहा कि आयोजन के दौरान डिस्पोजेबल प्लेट्स और कटलरी का ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। उन्होंने दुकानदारों को निर्देश दिये कि मास्क पहने ग्राहक को ही सामान दें तथा स्वयं भी मास्क लगाएं। उन्होंने लोगों से अपील की है कि कोरोना संक्रमण में बचाव नियमों का पालन करें।