पठानकोट जिले के सेवा केंद्रों पर पीएम स्ट्रीट वेंडर स्कीम सेवा पंजीकरण हुआ शुरू

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) : पठानकोट जिला के अंतर्गत सभी सेवा केंद्रों पर प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजनाा का काम शुरू कर दिया गया है । इस संबंधी विस्तृत जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर पठानकोट संयम अग्रवाल ने बताया कि  लाकडाउन के दौरान केंद्र सरकार ने सड़क किनारे रेहड़,फड़़ी लगाने वालोों के लिए कर्ज देने की व्यवस्था की थी , कोरोना काल में यह वर्ग सबसे ज्यादा प्रभावित हुआ था । इस स्कीम के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन के लिए जिले के विभिन्न सेवा केंद्रों ने अपनी सेवाएं देनी शुरू कर दी हैं। उन्होंने आगे बताया कि कोई भी रेहड़ी पटरी लगाने वाला व्यक्ति सेवा केंद्रों पर आकर अपने कर्ज संबंधी रजिस्ट्रेशन करवा सकता है इसके लिए  30 रूपए फीस निर्धारित की गई है। इस स्कीम के तहत 10,000 हजार रुपए  तक का कर्ज लिया जा सकता है । उन्होंने  लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि इस स्कीम अधीन  रजिस्ट्रेशन का काम व्यवस्थित ढंग से किया जाएगा । जो  लोग इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं ,  वे अपने दस्तावेेज के साथ सेवा केंद्रों से संपर्क कर सकते हैं ।