Site icon रोजाना 24

पूर्ण राज्यत्व दिवस की 50वीं जयन्ती के उपलक्ष्य पर प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर भीति चित्रों का कार्य होगा आरंभ – उपायुक्त

रोजाना24,चम्बाः उपायुक्त डीसी राणा ने  बताया कि हिमाचल प्रदेश के पूर्ण राज्यत्व दिवस की 50वीं जयन्ती के उपलक्ष्य पर 25 जनवरी 2021को जिले के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर भीति चित्रों का चित्रांकन एवं लेखन से संबंधित कार्य को आरंभ किया जाएगा  । जिसके तहत जिला चम्बा के मुख्यालय तथा समस्त उपमण्डलों के प्रमुख सार्वजनिक स्थलों पर भीति चित्रों का चित्रांकन एवं लेखन का कार्य किया जाएगा  । 

उन्होंने यह भी बताया कि इसमें   जिला चंबा की समृद्ध कला-संस्कृति और इतिहास से संबंधित विषय शामिल रहेंगे । उन्होंने बताया कि   जिला  के समस्त इच्छुक कलाकार प्रमुख स्थलों पर कार्य करने के लिए संबंधित  उपमण्डलाधिकारी कार्यालय में अपनी चित्रकारी का एक नमूना साथ ले जाकर सम्पर्क कर सकते हैं ।

 जिला भाषा अधिकारी तुकेश शर्मा ने बताया कि कलाकार   भाषा एवं संस्कृति विभाग के चम्बा स्थित रंगमहल कार्यालय में   भीति चित्रों का एक नमूना तथा एक पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ के साथ   अपना पंजीकरण करवा सकते हैं ।  उन्होंने यह भी बताया कि इस संदर्भ में अधिक जानकारी के लिये जिला भाषा अधिकारी कार्यालय   दूरभाष 01899-222752 या  ईमेल dlochamba@gmail.com पर भी संपर्क किया जा सकता है । 

Exit mobile version