Site icon रोजाना 24

एसडीएम ने मतदाता जागरूकता वैन को किया रवाना

रोजाना24,ऊना : जि़ला ऊना में चलाए गए मतदाता जागरुकता अभियान के अन्तर्गत सोमवार को मतदान जागरुकता मोबाइल वैन ने ऊना विधानसभा क्षेत्र की विभिन्न ग्राम पंचायतों में जाकर मतदाताओं को मतदान के महत्व बारे जानकारी दी तथा लोगों से आग्रह किया कि वे निर्धारित समयसीमा में अपने पंचायत कार्यालय में जाकर वोटर लिस्ट में अपने नाम के दर्ज होने की पुष्टि कर लें तथा किसी प्रकार की अशुद्धि पाए जाने पर आवेदन करें। मोबाइल वैन को निर्वाचन रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल ने रवाना किया।एसडीएम ने कहा कि पहली जनवरी, 2021 तक 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने लेने वाले युवा मतदाता सूची में अपना नाम शामिल करवाने के लिए आवेदन करें। उन्होंने बताया कि लोकसभा-विधानसभा निर्वाचनों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण किया जा रहा है, जिनके प्रारूप का प्रकाशन पहली जनवरी 2021 को अहर्ता तिथि के आधार पर 16 नवंबर कर लिया गया। वोटर लिस्ट में किसी प्रकार के दावे या आपेक्ष हेतु प्रारूप को संबंधित बूथ लेबल अधिकारी को उपलब्ध करवा दिया गया है, जो 15 दिसंबर तक प्रत्येक मतदान केन्द्र के अलावा निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं एसडीएम ऊना तथा सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं तहसीलदार ऊना, नायब तहसीलदार मैहतपुर बस्देहड़ा के कार्यालय में प्रस्तुत किये जा सकेंगे।  

Exit mobile version