रोजाना24,ऊना : क्षेत्रीय अस्पताल ऊना में आज निशुल्क शुगर जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में कुल 186 व्यक्तियों की मुफ्त शुगर जांच की गई और अधिक शुगर आने पर उनको उपचार के लिए डॉक्टर के पास भेजा गया। इस शिविर में लैब तकनीशियन गुरचरण व बीसीसी समन्वयक कंचन माला उपस्थित रहे।इस संबंध में जानकारी देते हुए सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि मधुमेह दो प्रकार का होता है, टाइप-1 व टाइप-2 तथा बार-बार प्यास लगना, पेशाब आना, भूख ज्यादा लगना, थकावट महसूस होना, आंखों में धुंधलापन, वजन कम होना या बढ़ना, जख्म जल्दी न भरना इत्यादि लक्षण होते हैं। इस बीमारी में शरीर में पैनक्रियाज द्वारा उत्पन्न इन्सुलिन हार्मोन की कमी व असंतुलन होने के कारण रक्त में ग्लूकोस की मात्रा बढ़ जाती हैI मधुमेह के कारण हृदय, लीवर, आंखों, दिमाग, गुर्दों व हड्डियों पर दुष्प्रभाव पड़ता है तथा इसके उपचार में समय-समय पर ब्लड शुगर की जांच करवाना अनिवार्य है।