Site icon रोजाना 24

जिले के अधिक ऊंचाई वाले संवेदनशील क्षेत्रों में हिमस्खलन की चेतावनी

रोजाना24,चम्बा : ‌भू सूचना विज्ञान अनुसंधान स्थापना मनाली द्वारा जारी चेतावनी बुलेटिन के मद्देनजर चंबा जिला प्रशासन ने भी जिला के विशेषकर पांगी और भरमौर क्षेत्रों के अधिक ऊंचाई वाले भाग में हिमस्खलन होने की चेतावनी को देखते हुए लोगों को पूरी एहतियात बरतने की सलाह दी है उपायुक्त डीसी राणा ने बताया कि रक्षा भू सूचना विज्ञान अनुसंधान स्थापना मनाली द्वारा यह चेतावनी बुलेटिन 23 नवंबर तक की अवधि के लिए जारी किया है। लग मौसम खराब होने के बाद हिमपात होने की सूरत में इस तरह के संवेदनशील इलाकों का रुख कदापि ना करें और सुरक्षित स्थान पर ही रहें। उन्होंने कहा कि प्राकृतिक आपदा में जागरूकता भी काफी हद तक आपदा के नुकसान को न्यूनतम करने में सहायक रहती है।

Exit mobile version