Site icon रोजाना 24

कौमी एकता सप्ताह के तहत दुलैहड़ में लगाया जागरुकता शिविर

रोजाना24,ऊना : नेहरू युवा केन्द्र, ऊना के सौजन्य से आज विकास खंड हरोली की ग्राम पंचायत दुलैहड़ स्थित लेबर होस्टल में कौमी एकता सप्ताह के तहत एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।  इस शिविर में पंजाब नेशनल बैंक आरसेटी की रजनी बाला तथा नाबार्ड के ट्रेनर सुनीता देवी ने प्रतिभागियों कोे स्वयं को आर्थिक रूप से सक्षम करने बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने अपने विभाग तथा केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी और इन योजनाओं का लाभ लेकर स्वरोजगार अपनाकर आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने फिट इंडिया पर विचार सांझा करते हुए कहा कि कोरोना जैसी वैश्विक बीमारी के इस दौर में स्वयं को फिट रखना अत्यंत ही आवश्यक है। उन्होंने कहा कि यह हम सभी का कर्तव्य है कि इस बीमारी से बचने के लिए सरकार द्वारा समय-समय पर जारी दिशानिर्देशों की स्वयं भी अनुपालना करे ंऔर अन्यों को भी प्ररित करंे ताकि हम, हमारा परिवार और समाज सुरक्षित रह सके। शिविर में राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवी कामांशु प्रभाकर ने भी लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी तथा स्वरोजगार को अपनाकर अपनी आर्थिकी सुदृढ़ करने का आहवान किया। इसके अलावा कुमारी नेहा ने भी प्रतिभागियों को बैग बनाने बारे जानकारी दी। इस मौके पर नोजवान युवा क्लब लुथड़े के प्रधान  भूषण कुमार, जसवीर, कुमारी शायना, रजनी, आँचल, सुनैना, आरती, अमनदीप, वंदना, अनिता, मोनिका, ललित, रजनी, वीना, प्रियंका, सविता सहित अन्य उपस्थित रहे। 

Exit mobile version