राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर भरमौर व चम्बा में वेबीनार के माध्यम से परिचर्चा आयोजित

रोजाना24,चम्बाः राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के तत्वावधान में वेबीनार के माध्यम से   आज यहां भारतीय प्रेस परिषद द्वारा सुझाए गए विषय कोविड-19 महामारी के दौरान मीडिया की भूमिका और इसका मीडिया पर प्रभाव  पर परिचर्चा का आयोजन किया गया । परिचर्चा में स्थानीय प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और सोशल मीडिया कर्मियों ने हिस्सा लिया ।

परिचर्चा में  जिला लोक संपर्क अधिकारी रवि वर्मा  ने पत्रकारों का स्वागत करते हुए कहा कि   राष्ट्रीय प्रेस दिवस प्रेस की स्वतंत्रता और समाज के प्रति जिम्मेदारियों की ओर हमारा ध्यान आकर्षित करता है ।  उन्होंने कहा कि कोविड-19 वायरस संक्रमण से एहतियातन भारतीय प्रेस परिषद द्वारा कार्यक्रम को  वेबीनार के माध्यम से आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे ।

परिचर्चा में भाग लेते हुए दीपक शर्मा ने कहा कि कोविड-19 की महामारी के दौरान जनमानस को महत्वपूर्ण जानकारियां उपलब्ध करवाने के लिए मीडिया कर्मियों की महत्वपूर्ण  भूमिका  रही । मीडिया कर्मी रिपोर्टिंग के दौरान संक्रमित भी हुए और अपना बलिदान भी दिया है । काकू चौहान ने बताया कि कोरोना महामारी  के खिलाफ मीडिया की सकारात्मक भूमिका रही है । सरकार और प्रशासन द्वारा लिए गए विभिन्न निर्णय और जारी की गई महत्वपूर्ण एहतियातों से  आम जनमानस तक पहुंचाने में मीडिया  की भूमिका महत्वपूर्ण रही ।सुभाष अग्निहोत्री ने कहा कि संक्रमण के इस दौर में लोगों तक महत्वपूर्ण जानकारियां पहुंचाने और लोगों को जागरूक करने में मीडिया  के कई लोग भी संक्रमित हुए ।सोमी प्रकाश ने बताया कि इस दौरान मीडिया कर्मियों का कार्य कोरोना योद्धा के तौर पर अति सराहनीय रहा । उन्होंने कहा मीडिया कर्मियों को उचित मंच के माध्यम से सम्मानित भी किया जाए ।परिचर्चा में भाग लेते हुए विकास ठाकुर ने कहा कि इस महामारी का प्रभाव संपूर्ण अर्थव्यवस्था पर पड़ा है जिसमें मीडिया जगत भी अछूता नहीं रहा है । मोरिस मून डेनियल ने भी कोविड-19 महामारी के दौरान मीडिया की भूमिका और इसका मीडिया पर प्रभाव से संबंधित अपने विचार रखे ।

इस दौरान उपमंडल भरमौर में भी सहायक लोक सम्पर्क अधिकारी खेम चौहान द्वारा भी पत्रकार वैबीनार आयोजित किया गया । जिसमें भाग लेते हुए मनोज ठाकुर ने कहा कि कोविड 19 महामारी का पहला चरण उपमंडल स्तर पर कार्य कर रहे मीडिया कर्मियों के लिए बेहद कठिन रहा जब कोवि़ड काल के दौरान लिए गए लाॅकजाऊन के कारण लोगों की परिस्थिति जानने के लिए घरों से बाहर निकलना मुश्किल था। इसके बावजूद मीडिया कर्मियों ने आमजनों की समस्याओं को सरकार के समक्ष लाने में सफल रहे।उन्होंने कहा कि मीडिया के प्रयासों से ही घरों के भीतर बैठे जरूरतमंद लोगों राशन,दवाई व अन्य आवश्यक सामान की सूचना व्यवस्थापक लोगों तक पहुंच रही थी।

परिचर्चा में भाग लेते हुए मोहिंद्र पटियाल ने कहा कि लाॅक डाऊन काल में कोविड-19 से सम्बन्धित जानकारी हर नागरिक तक व नागरिकों की हर समस्या सरकार तक पहुंचाने का कार्य मीडिया कर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर किया है।इस लिए कोई इसका श्रेय मीडिया कर्मियों को दे या न दे,पत्रकार अपने कार्यों को भविष्य में भी निर्भीकता से करते रहेंगे।