ऊनाः मलाहत में छ: लाख रूपये से बने सामुदायिक केंद्र का किया लोकार्पण

ऊना, (16 नवंबर):- छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सत्तपाल सिंह सत्ती ने गत देर सायं ऊना विधानसभा के अंतर्गत मलाहत में छ: लाख रूपये की लागत से तैयार सामुदायिक केंद्र का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सतपाल सिंह सत्ती ने बताया कि ऊना विधानसभा क्षेत्र को आदर्श विधानसभा क्षेत्र बनाने की दिशा में प्रदेश सरकार द्वारा कई अहम योजनाएं स्वीकृत की गई हैं। उन्होंने बताया कि मलाहत गांव में पीजीआई सेटेलाईट सेंद्र बनने जा रहा है। इस केंद्र के बनने से मलाहत सहित ऊना जिला, साथ लगते जिलों और पड़ोसी राज्यों के समीपवर्ती जिलों के लोगों को पीजीआई जैसी स्वास्थ्य सुविधाएं उनके घर द्वार पर उपलब्ध होगीं। इसके बनने से रोगियों को ईलाज करवाने के लिये चंडीगढ़, दिल्ली सहित अन्य शहरों की ओर नहीं जाना पड़ेगा और उनके धन और समय की बचत होगी। उन्होंने बताया कि पीजीआई सेटेलाईट सेन्टर में 14 विभिन्न प्रकार की सुपर सेपेशियलिटी स्वास्थ्य सुविधाएं दी जाएंगी जिसके लिये लगभग 127 विशेषज्ञ चिकित्सक सहित 835 पेरामेडिकल व अन्य स्टाफ अपनी सेवाएं देगें। सत्ती ने बताया कि आगामी छ: माह के भीतर सेटेलाईट सेंटर के लिये सडक़, बिजली व पानी जैसी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवा दी जाएगीं ताकि निर्माण कार्यों में गति प्रदान की जा सके। उन्होंने बताया कि ऊना-पीरनिगाह सडक़ को सुदृढ़ किया जा रहा है जिस पर सरकार लगभग 54 करोड़ रूपये खर्च होगें। इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान मलाहत गुरचरण सिंह, बीडीसी सदस्य रवि कुमार, पुर्व जिला परिषद सदस्य अवतार सिंह, वार्ड सदस्य केवल कृष्ण, जसविंद्र सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।