कोविड-19 के दौर में मीडिया की भूमिका बेहद महत्वपूर्णः राघव शर्मा राष्ट्रीय प्रेस दिवस पर वेबीनार के माध्यम से जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

रोजाना24,ऊना ः राष्ट्रीय प्रेस दिवस के अवसर पर आज ऊना में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने की। वेबीनार के माध्यम से आयोजित इस कार्यक्रम में जिला के पत्रकार पूरे उत्साह के साथ शामिल हुए और प्रेस परिषद द्वारा सुझाए गए विषय ”कोविड-19 महामारी में मीडिया की भूमिका तथा महामारी का मीडिया पर प्रभाव” पर चर्चा की।वेबीनार के माध्यम से कार्यक्रम में जुड़े उपायुक्त राघव शर्मा ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है और एक पत्रकार को पूरी जिम्मेदारी के साथ काम करना चाहिए। उन्होंने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौर में सही सूचना का आदान-प्रदान बेहद आवश्यक रहा है तथा संकट की इस घड़ी में मीडिया की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण रही है। डीसी ने कहा कि जिला ऊना में मीडिया ने अपना दायित्व पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाया है, जिसके लिए जिला प्रशासन आभारी है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस का असर पूरी अर्थव्यवस्था पर पड़ा है तथा इस दौर में निश्चित रूप से मीडिया पर भी  इसका प्रभाव पड़ा है। 

कोरोना वायरस को हलके में न लें राघव शर्मा ने कहा कि अभी भी वैश्विक महामारी का प्रभाव समाप्त नहीं हुआ है, तो वहीं दूसरी ओर लोगों में लापरवाही बढ़ रही है, जिसकी वजह से कोरोना वायरस की वजह से राज्य में मौत का आंकड़ा बढ़ रहा है। उन्होंने मीडिया से अपील की कि वह इस दिशा में लोगों को और अधिक जागरूक करने का प्रयास करे, ताकि लक्षणों वाले व्यक्ति सही समय पर अपनी जांच कराने को आगे आएं। डीसी ने जिलावासियों से कहा कि वह कोरोना वायरस को हलके में न लें क्योंकि यह घातक सिद्ध हो रहा है। राष्ट्रीय प्रैस दिवस पर आयोजित वेबीनार कार्यक्रम में जिला लोक संपर्क अधिकारी अरुण पटियाल, वरिष्ठ पत्रकार राजेश शर्मा, सुरिंदर शर्मा, जितेंद्र कंवर, राजेश शर्मा, जीवन शर्मा, विशाल शांडिल्य, अमित शर्मा, मुनिंदर अरोड़ा, पंकज कतना सहित अन्य पत्रकार शामिल हुए।