….हो रहा था हिमपात,बिजली हो गई गुल

रोजाना24चम्बा : बीती रात से भरमौर विस क्षेत्र में बिजली गुल है। जिस कारण क्षेत्र के लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

गत रात करीब 12:48 बजे से इस क्षेत्र में बिजली बंद है।और इस दौरान क्षेत्र में हिमपात भी हो रहा है जिस कारण तापमान शुन्य डिग्री के पास तक गिर गया है।ठंड के दौरान लोगों को बिजली की ज्यादा आवश्यकता रहती है। बिजली न होने के कारण आज सुबह स्कूली बच्चे पढ़ाई नहीं कर पाए व न ही लोगों के हीटर व गीजर चल पाए। मोबाईल चार्ज करने की समस्या के कारण न तो ऑनलाईन पढ़ाई हो पा रही व न ही कुछ स्कूलों द्वारा शुरू की गई एफ ए-3 सत्र की परीक्षा ।

उधर विद्युत विभाग का कहना है कि धरवाला के पास 33 केवी विद्युत लाईन में फॉल्ट आने के कारण बिजली की समस्या आई है। बिजली बहाल करने के लिए विभाग कर्मचारी फॉल्ट ढूंढ रहे हैं।जिसे जल्द ठीक कर लिया जाएगा।लेकिन प्रश्न यह है कि नई विद्युत लाईन बिछाए जाने के बावजूद यह फॉल्ट क्यो ?

गौरतलब है कि बिजली की समस्या क्षेत्र में नयी नहीं है। लेकिन इसके स्थाई समाधान के लिए न तो विभाग गम्भीर दिख रहा व न ही सरकार।