रोजाना24,चम्बा : जनजातीय क्षेत्र भरमौर उपमंडल में दिवाली त्योहार के चलते प्रशासन द्वारा पटाखे बेचने वाले अधिकृत डीलर्स को पटाखे बेचने के लिए निर्धारित स्थान चिन्हित किए गए हैं | उपमंडल अधिकारी नागरिक मनीष सोनी ने आज आदेश जारी किए हैं की कोविड-19 के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी व नियम 84 एक्सप्लोसिव रूल 2008 के सभी निर्देशों की अनुपालना भी सुनिश्चित बनाई जाए |
पटाखे बेचने के लिए अधिकृत डीलर को भरमौर मुख्यालय में हेलीपैड ग्राउंड, उप तहसील होली में हेलीपैड ग्राउंड तथा मेला ग्राउंड खणी में स्थान चिन्हित किए गए हैं |
भरमौर में तहसीलदार भरमौर, होली में नायब तहसीलदार तथा थाना प्रभारी भरमौर जारी दिशा निर्देशों के अनुपालाना सुनिश्चित बनाएंगे |
13 व 14 नवंबर को पटाखे फोड़ने की समय अवधि रात्रि 8:00 बजे से 10:00 बजे तक रहेगी, प्रतिबंधित पटाखे नहीं बेचे जा सकेंगे ।
प्रशासन द्वारा पटाखा बिक्री स्थलों की सीमित संख्या के निर्धारण का कारण ग्राम पंचायत बड़ग्रां,पूलन,घरेड़,चोबिया,कुगति,हड़सर,प्रंघाला,गरीमा,सियूंर,जगत,रुणुहकोठी,औरा,दुर्गैठी,तुंदाह व उल्लांसा के लोगों को भरमौर मुख्यालय स्थित हैलिपैड में पटाखे खरीदना शायद सुविधाजनक रहेगा । ग्राम पंचायत भरमौर व सचूईं के लोगों के लिए तो यह स्थानीय बाजार है । वहीं प्रशासन के अनुसार शायद ग्राम पंचायत बजोल,नयाग्रां,दियोल,होली,सांह,कुलेठ,लामू,कुठेड़,कुआरसी,चन्हौता व गरोला के लोगों को पटाखे खरीदने के लिए होली स्थित हैलिपैड पहुंचना सुविधाजनक रहेगा।वहीं ग्राम पंचायत खणी के लोगों के लिए तो उन्हीं के मेला ग्राउंड में आतिशबाजी बिक्री की व्यवस्था की गई है।