रोजाना24,ऊना : जिला के सभी शहरी क्षेत्रों में केवल ग्रीन पटाखे चलाए जाएंगे। इसके लिए सरकार द्वारा सभी शहरी क्षेत्रों में ग्रीन पटाखों की बिक्री के निर्देश जारी किए गए हैं ताकि इन इलाकों में केवल ग्रीन पटाखे ही फोड़े जाएं। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि ग्रीन पटाखे दिखने, जलाने और आवाज में सामान्य पटाखों की तरह होते हैं लेकिन इनसे प्रदूषण कम होता है। उन्होंने बताया कि सामान्य पटाखों की तुलना में इन्हें जलाने पर 40 से 50 प्रतिशत तक कम हानिकारक गैस पैदा होती हैं। डीसी से बताया कि दीवाली त्यौहार के अवसर पर जिला के सभी क्षेत्रों में पटाखे केवल 8 से 10 बजे के मध्य ही फोड़े जाएंगे। उन्होंने शहरी क्षेत्रों के विक्रेताओं से केवल ग्रीन पटाखों की बिक्री सुनिश्चित करने का आहवान किया है।