रोजाना24,चम्बा : भरमौर उपमंडल में गत रात नेशनल एम्बुलैंस सर्विस के कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार बीती रात भरमौर अस्पताल में तैनात 108 एम्बुलैंस कर्मियों को ग्राम गुआड़ डाकघर तुंदाह से एक घायल मरीज को स्वास्थ्य सहायता को लिए कॉल आई। जिस पर इएमटी अविनाश व पायलट भगत राम मरीज को लाने के लिए तुंदाह की ओर निकल पड़े।इस दौरान 108 की टीम ने घायल के तीमारदार को कहा कि जल्दी सहायता के लिए हो सके तो वे किसी वाहन से अस्पताल की ओर आने का प्रयास करें और रास्ते में वे उन्हें अपने 108 वाहन में ले लेंगे।
घायल योग राज व उनके साथ जोगिन्दर सिंह ने सैइंडा नामक स्थान से एक वाहन में भरमौर की ओर प्रस्थान किया।ढकोग के पास उन्हें 108 एम्बूलैंस भी मिल गई। यहां तक तो सब सामान्य चल रहा था।
108 के पायलट भगत राम ने कहा कि “ढकोग भरमौर सड़क मार्ग पर मरीज योगराज व जोगिन्दर ने ईएमटी अविनाश पर हमला कर दिया व उसे बुरी तरह घायल कर दिया।जिसे बचाने के लिए मैं स्वयं मरीज के केबिन पहुंचा व इएमटी को छुड़ाने का प्रयास किया तो उन्होंने मुझ पर भी हमला कर दिया। हमले में मुझे व अविनाश को गहरी चोटें आई हैं”।
भगतराम ने कहा कि इतना सब होने के बाद वे मरीज व उसके साथियों को अस्पताल लेकर आए व यहां पहुंच कर पुलिस में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने घटना के लिए तुंदाह की गुवाड़ निवासी योगराज व जोगिन्दर को जिम्मेदार मानते हुए मारपीट करने,कार्य में बाधा पहुंचाने,योजना बनाकर हमला करने के मामले में आरोपितों के विरुद्ध धारा 353,332,504,506 व 34 के तहत मुकद्दमा दर्ज किया है।
उधर दूसरी ओर घटना में आरोपित मरीज योगराज का कहना है कि एम्बुलैंस में उसे तीव्र दर्द हो रहा था जिसके लिए उसने ईएमटी को दवाई या इंजैक्शन लगाने के लिए कहा था लेकिन वे उसे दवाई नहीं दे रहे थे। इस दौरान कब लड़ाई हो गई उसे पता नहीं चला। योगराज ने कहा कि गिरने के बाद की घटना के बारे मुझे कुछ याद नहीं है लेकिन हालत ठीक होने पर उसने जब 108 कर्मियों से माफी मांगी तो उन्होंने मुझे पीट दिया।
घटना की सच्चाई जानने के लिए पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है