रोजाना24,ऊना : स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा सभी स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं का कोविड-19 टीकाकरण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दो दिन के अन्दर कोविड-19 टीकाकरण के लिए पंजीकरण करवाएं, बिना पंजीकरण के बिना बाद में किसी का भी कोविड-19 टीकाकरण नहीं किया जाएगा। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी ऊना डॉ रमन शर्मा ने दी।सीएमओ ने बताया कि सरकार द्वारा निर्धारित मापदंडों के आधार पर क्लीनीकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट में सरकार द्वारा पंजीकृत स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, डॉक्टरों, लैब टेक्नीशियन, केमिस्ट, स्टाफ नर्स तथा अन्य पैरामेडिकल स्टाफ का पंजीकरण किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो लैब कर्मचारी, केमिस्ट क्लीनीकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट में पंजीकृत नहीं हैं, वे एक्ट के तहत अपना पंजीकरण करवाने के उपरांत कोविड-19 टीकाकरण हेतु पंजीकरण करवा सकता हैं।उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए पैन कार्ड नंबर, जन्म तिथि व मोबाइल नंबर का होना अनिवार्य है। पंजीकृत व्यक्ति यदि बाद में कोविड-19 टीकाकरण नहीं करवाना चाहता है, तो वह इसके लिए बाध्य नहीं है। उन्होंने बताया कि अधिक जानकारी के लिए कोविड-19 कन्ट्रोल रूम 305 या हेल्पलाइन नंबर 8894457225 पर संपर्क किया जा सकता है।