मास्क न पहनने पर एसडीएम हुए नाराज,किए नौ चालान

रोजाना24,ऊना: त्यौहारी मौसम के बीच मास्क न लगाने वालों पर जिला प्रशासन ऊना ने सख्ती दिखाते हुए 9 व्यक्तियों के चालान किए गए हैं। सोमवार देर शाम एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल तथा एसएचओ ऊना गौरव भारद्वाज ने दलबल के साथ ऊना मेन बाजार, जीवन मार्केट, पुराने बस स्टैंड के आस-पास  तथा हमीरपुर रोड पर बाजार का औचक निरीक्षण किया तथा मास्क न पहनने वालों के 9 चालान किए। इस दौरान एसडीएम डॉ. सुरेश जसवाल ने मास्क न पहनने वालों को चेतावनी भी दी। उन्होंने दुकानदारों से अपील की कि वह नो मास्क-नो सर्विस सुनिश्चित करें क्योंकि यह उनकी जिम्मेदारी है। न सिर्फ ग्राहकों को मास्क पहनने के प्रति जागरूक करें, बल्कि दुकान पर काम करने वाले अपने स्टाफ को भी मास्क अवश्य पहनाएं। सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन करें तथा किसी में फ्लू जैसे लक्षण आने पर तुरंत दुकान बंद करके अपनी स्वास्थ्य जांच कराएं। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने सिर्फ सांकेतिक तौर पर चालान किए हैं, लेकिन ऐसे ही औचक निरीक्षण आगे भी जारी रहेंगे।एसडीएम ऊना ने कहा कि त्यौहारी मौसम से पहले लोगों की बाजार में आवाजाही बढ़ी है, इसलिए अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है। किसी के भी कोविड पॉजीटिव आने के बाद कंटेनमेंट जोन बनाए जाते हैं, जहां पर लोगों के बाहर निकलने पर भी पाबंदी रहती है। उन्होंने