Site icon रोजाना 24

कोविड गाइडलाइन्स के अनुसार खड्ड में होगा फुटबॉल लीग का आयोजन

रोजाना24,ऊना : हिमाचल प्रदेश फुटबाल संघ, अप्पर पंडोगा द्वारा खड्ड फुटबॉल स्टेडियम में 25 नवंबर से 4 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश फुटबॉल लीग का आयोजन किया जा रहा है। कोविड-19 को ध्यान में रखते हुए इस खेल आयोजन के लिए जिला प्रशासन द्वारा सशर्त अनुमति प्रदान की गई है। यह जानकारी देते हुए डीसी राघव शर्मा ने बताया कि फुटबॉल लीग के दौरान सभी को कोविड सुरक्षा नियमों एवं स्वच्छता का विशेष रखना होगा। उन्होंने बताया कि केवल मेडिकली फिट व्यक्ति व खिलाड़ी इस लीग में भाग ले सकेंगे। सभी व्यक्ति व खिलाड़ी मास्क, दस्ताने इत्यादि का प्रयोग करेंगे। मैच आरंभ होने से पहले और बाद में क्षेत्र को सेनिटाइज किया जाएगा। उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल पर व्यक्तिगत स्वच्छता बनाए रखें और थर्मल स्कैनिंग, साबुन से हाथ धोना और सेनिटाइजर के प्रयोग आदि की अनुपालना भी सुनिश्चित करें। लीग में उपयोग होने वाले सभी उपकरणों को समय-समय पर सेनिटाइज करना तथा आरोग्य सेतु ऐप का प्रयोग अनिवार्य होगा। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए आयोजकों और प्रतिभागियों को सरकार द्वारा जारी सभी दिशा-निर्देशों की पालना करना अनिवार्य होगा।

Exit mobile version