रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) : कोरोना वायरस के चलते सरकार को देशहित में लाकडाउन लगाना पड़ा था जिसका देश की इकनॉमी पर प्रतिकूल असर पड़ा था । कोरोना काल मे भारत ही नही अपितु समूचे विश्व की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ रेट नेगेटिव की ओर गया है । इसी बीच भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर एक अच्छी खबर आई है, वित्त मंत्रालय द्वारा जारी रिपोर्ट मे कहा गया है कि सरकार ने अक्टूबर माह में 1 लाख 5 हजार 155 करोड़ रुपए का जीएसटी इकट्ठा किया है । यह कलेक्शन पिछले साल की तुलना मे 10% अधिक है । इसके अंदर सीजीएसटी का 19193 करोड़, एसजीएसटी का 5411 करोड़ और आईजीएसटी का 52540 करोड़ भी शामिल है। विशेषज्ञों का कहना है कि कोरोना संक्रमण के दौरान अनलाक 6 की अवधि में जीएसटी की कलेक्शन अक्तूबर माह में काफी बेहतर हुई है और यदि आने वाली तिमाही में भी यह वृद्धि जारी रहती है तो इससे निश्चित तौर पर हम निर्धारित ग्रोथ रेट हासिल कर सकते हैं । इससे देश की अर्थव्यवस्था फिर से पटरी पर लौट सकती है ।