त्योहारी सीजन में कोविड19 वायरस से बचाव के लिए अतिरिक्त सतर्कता का आवश्यकता – डीसी ऊना

रोजाना24,ऊना : अनलॉक के समय में कोविड-19 महामारी से लडऩे का एकमात्र हथियार है कि प्रत्येक नागरिक अपना नैतिक कर्तव्य समझकर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी सभी सुरक्षा नियमों का पालन करे। त्यौहारी मौसम और आने वाले पंचायत चुनावों को देखते हुए जिलावासियों को अधिक सजग रहने पर बल देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने कहा कि बेहद जरूरी हो, तभी घर से निकलें। ज्यादा भीड़-भाड़ वाले ईलाकों मे जाने से बचें और भारी संया में एक स्थान पर एकत्रित न हों। उन्होंने कहा कि बाजार में खरीददारी करने के लिए मास्क अथवा फेस कवर लगाकर ही निकलें। सार्वजनिक स्थलों पर संपत्तियों को छूने से परहेज करें। हाथों को साबुन से धोए अथवा सेनिटाईजर से कीटाणुमुक्त किए बिना अपने मुंह, आंख व नाक को न छुएं।डीसी राघव शर्मा ने कहा कि आने वाले समय में दीपावली सहित विवाहोत्सव इत्यादि समारोहों के आयोजन की भरमार रहेगी। ऐसे में कोरोना वायरस के संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए सभी को अपनी भूमिका निभानी होगी। सुरक्षात्मक उपायों की सती से अनुपालना करनी होगी। उन्होंने कहा कि समारोहों में आयोजकों को साफ-सफाई एवं स्वच्छता का पूरा ध्यान रखना होगा और इस दौरान यदि किसी में संक्रमण जैसे लक्षण पाए जाएं तो उनके साथ निर्धारित एसओपी के तहत निपटा जाए।