Site icon रोजाना 24

सतपाल सत्ती ने वितरित किए 7 लाख रुपए की आर्थिक सहायता के चैक

????????????????????????????????????

रोजाना24,ऊनाः छठे राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष सतपाल सिंह सत्ती ने आज बचत भवन ऊना में 26 परिवारों को 6 लाख 60 हज़ार रुपए की सहायता राशि के चैक प्रदान किए। इस अवसर पर सतपाल सत्ती ने कहा कि यह सहायता राशि मुख्यमंत्री राहत कोष के माध्यम से लाभार्थियों को प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर हर पीड़ित की भरपूर मदद करते हैं तथा हिमाचल प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के बाद बहुत कम समय में मुख्यमंत्री राहत कोष से जरूरतमंदों की मदद की जा रही है। उन्होंने कहा कि विभिन्न आपदाओं में जानी-माली नुकसान होने पर मुख्यमंत्री राहत कोष से गरीब परिवारों की मदद की जाती है तथा उसी दिशा में आज 6 लाख 60 हज़ार रुपए की आर्थिक सहायता लाभार्थियों को प्रदान की गई है।उन्होंने कहा कि देश इस समय कोरोना काल से गुज़र रहा है तथा इस विकट समय में आर्थिक व्यवस्था को काफी क्षति हुई है। लेकिन मुश्किल की इस घड़ी में प्रदेश सरकार लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान करने में जुटी हुई है ताकि पीड़ितों को अपने इलाज़ के लिए किसी भी समस्या का सामना न करना पड़े। साथ ही देश में कोरोना संक्रमित लोगों को बिल्कुल नि:शुल्क इलाज़ चल रहा है।सतपाल सत्ती ने कहा कि केंद्र तथा प्रदेश सरकार सामाजिक सुरक्षा के क्षेत्र पर विशेष ध्यान दे रही है। लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार आयुष्मान भारत योजना लेकर आई, तो हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर की सरकार ने हिमकेयर योजना लागू की है। इन दोनों योजनाओं के तहत 5 लाख रुपए तक स्वास्थ्य बीमा प्रदान किया जाता है तथा निशुल्क इलाज की सुविधा प्रदान की जाती है। इस अवसर पर एसडीएम ऊना डॉ. सुरेश जसवाल तथा तहसीलदार ऊना विजय राय भी उपस्थित रहे।

Exit mobile version