Site icon रोजाना 24

गगरेट उपमंडल के निजी स्कूल में 4 अध्यापक कोरोना संक्रमित

रोजाना24,ऊनाः कोरोना संक्रमितों की पहचान के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत गगरेट उपमंडल के एक निजी स्कूल में 28 अध्यापकों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 4 अध्यापक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। यह जानकारी देते हुए सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा ने कहा कि उपायुक्त राघव शर्मा के निर्देशानुसार जिला ऊना के सभी दुकानदारों, होटल/ढाबा श्रमिकों, फैक्टरी/औद्योगिक श्रमिकों, अकुशल श्रमिकों, बैंक कर्मचारियों, सरकारी कर्मचारियों एवं अध्यापकों के चरणबद्ध तरीके से आरटी-पीसीआर और रेपिड एंटिजन टेस्ट किए जा रहे हैं। सीएमओ ने कहा कि इसी दिशा में गगरेट उपमंडल के एक निजी स्कूल में कोविड में अध्यापकों के कोविड टेस्ट किए गए, जिनमें से 4 कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी स्कूल अध्यापक स्वतः आगे आकर कोरोना टेस्ट कराएं ताकि सही समय पर उनकी पहचान की जा सके। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस बारे दिशानिर्देश जारी किए गए हैं ताकि जनहित में अधिक से अधिक संख्या में सैंपल लेकर कोविड-19 टेस्ट सुनिश्चित किए जा सकें।

Exit mobile version