हिमाचल की ओर जाने वाली ट्रेन के लिए पठानकोट में शुरू हो रहा है 'एलिवेटर प्रोजैक्ट' – अमित विज

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) : पठानकोट के विधायक अमित विज ने लोगों को आश्वासन देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण के चलते रूके विकास कार्यो में तेजी लाई जा रही है और शीघ्र ही लम्बित परियोजनाओं को पूरा कर लिया जाएगा । उन्होंने कहा कि शहर की ट्रैफिक समस्या को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए प्रशासन के साथ मिलकर योजना बनाई जाएगी । शहर के बीचों बीच से निकलने वाली रेल लाईन जो हिमाचल घाटी की और जाती है उसके लिए ऐलिवेटर प्रोजेक्ट का काम आने वाले दो-तीन महीने में शुरू कर दिया जाएगा । इसके अलावा शहर मे साफ-सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए प्रोत्साहित योजना बनाई गई है जिसके तहत सूखा और गीला कचरा, सफाई कर्मियों द्वारा हर वार्ड घर- घर जाकर उठाया जा रहा है । शहर की मुख्य सड़कें ढांगू रोड, सैली रोड और डलहौजी रोड का निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया है । उन्होंने आगे बताया कि गाड़ी आहाता से मेन बाजार गांधी चौक की ओर जाने वाली सड़क जो पिछले लंबे समय से खस्ताहाल स्थिति में थी उसका निर्माण कार्य भी हाल ही में पूरा कर लिया गया है ।

विधायक ने कहा कि विकास कार्यों के अलावा वे हर दिन दर्जनों लोगों की समस्याओं को सरकार के माध्यम से निवारण करवा रहे हैं.उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण लोगों का जीवन काफी प्रभावित हुआ है जिसे सामान्य बनाने के लिए सरकार पूरे प्रयास कर रही है.