रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) : यात्रियों का सामान घर से ट्रेन तक पहुंचाने के लिए भारतीय रेलवे ने योजना तैयार कर ली है।
यात्रियों की घर रेल तक सामान को ढोने की टेंशन खत्म होने जा रही है । रेलवे यात्रियों को यह सुविधा देने के लिए बैग्स ऑन व्हील सेवा शुरू करनेा रहा है।
इस संदर्भ में विस्तृत जानकारी देते हुए उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक राजीव चौधरी ने बताया कि रेलवे द्वारा शीघ्र ही बैग्स आन व्हील्स सेवा की शुरुआत की जा रही है इस सेवा के तहत अब यात्रियों की घर से स्टेशन तक सामान ले जाने की टेंशन खत्म हो जाएगी । इस सेवा के शुरू होने के बाद रेलवे आपका सामान घर से स्टेशन तक अपनी देखरेख मे पहुंचाएगा । जानकारी के मुताबिक गैर किराया राजस्व अर्जन योजना के अंतर्गत ऐप आधारित बैग्स आन व्हील्स सेवा की शुरुआत की जाएगी । पहले इस योजना को कुछ चुनिंदा शहरों में लागू किया जाएगा । रेल मंत्रालय के मुताबिक इस सेवा का शुल्क बेहद कम रखा जाएगा और इसका विशेष लाभ वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांग जनो और महिलाओं को मिलेगा ।