रोजाना24,ऊना : अतिरिक्त उपायुक्त ऊना डॉ. अमित कुमार शर्मा ने आज जिला पर्यावऱण प्लान पर एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड सहित पर्यावरण मंत्रालय को प्रत्येक जिले का पर्यावरण प्लान बनाने का आदेश दिया है। एडीसी ने बैठक में ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन, जैव चिकित्सा अपशिष्ट प्रबंधन, खतरनाक अपशिष्ट प्रबंधन, ई-कचरा अपशिष्ट प्रबंधन के बारे में जिला ऊना की स्थिति पर जानकारी हासिल की। उन्होंने जल गुणवत्ता प्रबंधन, घरेलू मल प्रबंधन, औद्योगिक जल अपशिष्ट प्रबंधन, वायु गुणवत्ता प्रबंधन, खनन गतिविधि प्रबंधन, ध्वनि प्रदूषण प्रबंधन पर भी अधिकारियों के साथ समीक्षा की। डॉ. अमित कुमार शर्मा ने कहा कि डोर-टू-डोर इक्टठे किए जा रहा कूड़े के अलावा अन्य तरीकों से अपशिष्ट को इकट्ठा करने का पूरा ब्यौरा तैयार करें, ताकि इसे राज्य स्तर पर भेजा जा सके। बैठक में एएसपी विनोद कुमार धीमान, सीएमओ ऊना डॉ. रमण कुमार शर्मा, जिला पंचायत अधिकारी रमण कुमार शर्मा, प्रदूषण बोर्ड तथा शहरी निकायों के अधिकारी शामिल हुए।