Site icon रोजाना 24

शादी के लिए वित्तीय सहायता प्राप्त करने की तिथि बढ़ी

रोजाना24,ऊना : भूतपूर्व सैनिकों की बेटी की शादी अथवा विधवा पुनर्विवाह पर दी जाने वाली वित्तीय सहायता के लिए आवेदन करने की कट ऑफ तिथि को बढ़ा दिया गया है। यह जानकारी देते हुए उप निदेशक जिला सैनिक कल्याण मेज़र रघबीर सिंह ने बताया कि 22 सितंबर 2019 के बाद हुई शादियों के संदर्भ में वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए 30 नवंबर तक केंद्रीय सैनिक बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन अपलोड किए जा सकते हैं। उन्होंने बताया कि एक दिसंबर 2020 के बाद बेटी की शादी अथवा विधवा पुनर्विवाह पर वित्तीय सहायता प्राप्त करने के लिए आवेदन दर्ज करने की अवधि पूर्व की भांति छ: माह/180 दिन ही रहेगी।

रक्षा पेंशनर नवंबर के दौरान बैंक के माध्यम से दर्ज कराएं अपनी वार्षिक पहचान डीपीडीओ ऊना अविनाश कुमार राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि उनके कार्यालय से पेंशन प्राप्त करने वाले सभी रक्षा पेंशनर/पारिवारिक पेंशनर माह नवंबर 2020 के दौरान अपनी वार्षिक पहचान अपने बैंक के माध्यम दर्ज करवाना सुनिश्चित कर लें अन्यथा नियमानुसार दिसंबर माह 2020 से उनकी पेंशन बंद कर दी जाएगी।

Exit mobile version