रोजाना24,ऊना : नेहरू युवा केंद्र ने आज हरोली उप मंडल के लालूवाल में सतर्कता जागरूकता सप्ताह के अंतर्गत एक शिविर का आयोजन किया। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला समन्वयक डॉ. लाल सिंह ने बताया कि शिविर का आयोजन विवेकानंद पब्लिक स्कूल लालूवाल में किया गया, जिसमें वरिष्ठ आयुर्वेदिक अधिकारी ऊषा ठाकुर ने बतौर मुख्यतिथि शिरकत की तथा युवा स्वयंसेवी कामांशु प्रभाकर भी इसमें शामिल हुए। डॉ. लाल सिंह ने कहा कि सतर्कता जागरूकता सप्ताह का आयोजन 27 अक्तूबर से लेकर 3 नवंबर तक किया जा रहा है। शिविर के दौरान ऊषा ठाकुर ने गांव के लोगों और बच्चों को कोविड-19 वायरस के बारे में सतर्क किया तथा इसके बचाव के लिए जागरूकता फैलाने की शपथ दिलाई। इसके बाद युवा स्वयंसेवी कामांशु प्रभाकर ने सभी को साइबर अपराधों से बचाव करने के लिए सतर्क किया। उन्होंने आरबीआई के दिशानिर्देशों का पालन करने की हिदायत देते हुए कहा कि किसी के साथ भी अपना एटीएम का पासवर्ड, पिन अथवा ओटीपी न सांझा करें और बच्चों को प्रतिबंधित ऑनलाइन गेम्स और एप्लिकेशन को चलाने की अनुमति न दें, क्योंकि बच्चों में ऑनलाइन गेम्स खेलने से उनके मानसिक स्तर पर विपरीत प्रभाव पड़ता है। इस विषय पर स्कूल स्टाफ के अध्यापक वंदना रानी ने बच्चों तथा लोगों को जागरूक किया।इस अवसर पर अध्यापिका वंदना रानी, वीना रानी, रंजीत कौर, वनिता, रेखा रानी, रेणु बाला, बच्चों में अवनि, कोमल, अनु राणा तथा नवदीप आदि उपस्थित रहे।