Site icon रोजाना 24

सप्ताह के 6 दिन होंगी पठानकोट-दिल्ली के बीच उड़ानें

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) : सांसद सन्नी दियोल के प्रयास के चलते अब पठानकोट से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट सप्ताह में 6 दिन चलेंगी । पठानकोट – दिल्ली के बीच अब तक सप्ताह में केवल  3 दिन उड़ानें हो रही थीं।

स्थानीय लोग पिछले लंबे समय से मांग कर रहे थे कि पठानकोट -दिल्ली फ्लाइट को रोजाना चलाया जाए । बता दें कि पठानकोट जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश का प्रवेश द्वार है, यहां पर देश के दो महत्वपूर्ण आर्मी कैंट हैं इसके अलावा एयरफोर्स का बेस भी है । कोरोना काल के होने के बावजूद पठानकोट-दिल्ली फ्लाइट में  80% सीटों की बुकिंग देखी गई है। इसी आधार को लेकर सांसद सन्नी दियोल उड्डयन मंत्रालय के साथ पठानकोट-दिल्ली रूट पर फ्लाइट सम्पर्क को बढ़ाने के लिए लगातार संवाद स्थापित किए हुए थे। जून माह में उन्होंने उड्डयन मंत्री एच एस पूरी से भी आग्रह किया था कि पठानकोट से दिल्ली के लिए रोजाना उड़ान सेवा चालू करने की मंजूरी दी जाए । उड्डयन मंत्रालय द्वारा मांग को स्वीकार करते हुए कहा गया है कि कुछ दिनों में ही  पठानकोट-दिल्ली के लिए विमान सेवा यात्रियों के लिए सप्ताह में  6 दिन मुहैया करवाई जाएगी। इस सम्बंध में औपचारिक घोषणा एक दो दिन में कर दी जाएगी ।

Exit mobile version