रोजाना24,ऊना : खनन अधिकारी परमजीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि में अवैध निकासी के दौरान जब्त की गई रेत, बजरी, व पत्थर की पुलिस लाईन झलेड़ा में 5 नवंबर को प्रात: 11:00 बजे खुली नीलामी की जानी है। उन्होंने कहा कि इच्छुक व्यक्ति उपरोक्त स्थान पर नियत तिथि व समय पर इसमें हिस्सा ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि चयनित उच्चतम बोलीदाता को पूर्ण नीलामी की राशि व अन्य टैक्स सहित मौके पर ही जमा करवानी होगी तथा नीलामी की अन्य शर्तें मौके पर पढक़र सुनाई जाएगी।