माउंटेन सर्च एंड रेस्क्यू के लिए होगा प्रशिक्षण,मणिमहेश यात्रा के दौरान ली जाएंगी सेवाएं – उपायुक्त चम्बा

रोजाना24,चम्बा(भरमौर) : उपायुक्त चंबा डीसी राणा आज देर शाम भरमौर मुख्यालय में पहुंचे | भरमौर विश्राम गृह में बैठक के दौरान अधिकारियों के साथ उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया |

 उपायुक्त चंबा ने कहा कि भरमौर में मणिमहेश यात्रा के दौरान माउंटेन सर्च एंड रेस्क्यू टीम के प्रशिक्षित युवाओं की जरूरत रहती है लिहाजा युवाओं को प्रशिक्षित करके उन्हें स्वरोजगार  से जोड़ा जाएगा |

 उपमंडल के सभी ग्राम पंचायतों से 10 से 15 युवाओं को पर्वतारोहण संस्थान केंद्र भरमौर के प्रभारी के माध्यम से प्रशिक्षित किया जाएगा,  खंड विकास अधिकारी भरमौर ग्राम पंचायत प्रधानों से  इच्छुक युवाओं के नाम कार्यालय में प्रस्तुत करेंगे | युवाओं को 7 दिन का कोर्स करवाया जाएगा, फंड की व्यवस्था उपायुक्त कार्यालय से सुनिश्चित की जाएगी | इन प्रशिक्षित युवाओं का योगदान मणिमहेश यात्रा के दौरान भी लिया जाएगा |

 उपायुक्त चंबा ने खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डॉक्टर अंकित शर्मा को निर्देश देते हुए कहा कि सर्दियों के मौसम में कोविड-19 वायरस से निपटने हेतु समय रहते दवाइयां, व अन्य जरूरी उपकरणों की उपलब्धता सुनिश्चित बनाई जाए |

 भरमौर में मुख्य सड़कों के किनारे लैंडस्लाइड की साइंटिफिक ट्रीटमेंट हेतु लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को डीपीआर तैयार करने के भी निर्देश दिए |

 इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त चंबा मुकेश रेप्सवाल सहित भरमौर उपमंडल के सभी विभागीय अधिकारी मौजूद रहे |