कोरोना वायरस से बचाव के लिए टेस्टिंग से न करें गुरेज-डाॅ जुगल किशोर

रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) ः पठानकोट के सिविल सर्जन डाक्टर जुगल किशोर ने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए हमें मास्क जरूर लगाना चाहिए और यदि कोरोना संबंधी कोई भी लक्षण दिखाई दे तो बिना किसी देरी के टैस्ट करवाना चाहिए । उन्होंने कहा कि यदि हम किसी कोरोना पाजिटिव मरीज़ के संपर्क में आते हैं तो भी हमें बिना किसी देरी के कोरोना टैस्ट करवाना चाहिए ।

उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यदि किसी व्यक्ति को बुखार, खांसी, जुकाम अथवा सांस लेने में दिक्कत होने पर तुरंत टैस्ट करवाना चाहिए । कोरोना संक्रमण संबंधी टैस्ट सरकारी अस्पताल में फ्री करवाये जा रहे हैं।समय रहते टैस्ट करवाने से इस महामारी से बचा जा सकता है । उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि  उनको समय-समय पर जारी कोरोना संक्रमण संबंधी स्वास्थ्य विभाग के निर्देशों की सम्पूर्ण ढंग से पालना करनी चाहिए क्योंकि हमेशा ईलाज से परहेज करना बेहतर रहता है ।