रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) : पठानकोट हिन्दू कोऑपरेटिव बैंक के खाता धारक संघर्ष कमेटी के सदस्यों द्वारा बैंक निकासी को लेकर बाल्मीकि चौक पर धरना प्रदर्शन किया गया । संघर्ष कमेटी के मुख्य सदस्य वीरेंद्र सागर ने बताया कि पिछले लगभग दो साल से बैंक द्वारा पब्लिक निकासी पर आंशिक रूप से रोक लगाई गई है । बता दें कि भारतीय रिजर्व बैंक ने पठानकोट हिन्दू को ऑपरेटिव बैंक के निरीक्षण में बढ़ते एनपीए पर चिंता जताई थी। जिसके पश्चात उपभोक्ताओं के लिए बैंक निकासी पर आंशिक रूप से रोक लगाई गई थी जो कि पिछले दो साल से जारी है । निकासी पर लगी रोक के चलते ही बैंक खाताधारकों द्वारा संघर्ष कमेटी बनाई गई है । कमेटी सदस्यों का कहना है कि निकासी पर लगी रोक से खाताधारक बहुत परेशान हो रहे हैं इस बारे में बैंक के सीईओ अमन मेहता का कहना है कि निकासी पर रोक रिजर्व बैंक द्वारा लगाई गई है और बैंक कर्मी प्रयास कर रहे हैं कि एनपीए की वसूली जल्द हो सके जिसके उपरांत रिजर्व बैंक से निकासी पर लगी रोक हटाने के लिए लिखा जाएगा ।