रोजाना24,पठानकोट(समीर गुप्ता) ः रेल मंत्रालय को आल इंडियन रेलवेमेन फेडरेशन की और से मिले प्रस्ताव में कहा गया है कि ट्रेनों में साफ-सफाई व्यवस्था और यात्रीयों को बढ़िया खाना मुहैया करवाने के लिए मौजूदा पैंट्री कार प्रणाली को समाप्त करके नई व्यवस्था को चालू किया जाए ।
रेल मंत्रालय इस प्रस्ताव पर विचार कर रहा है क्योंकि अक्सर सरकार को रेल पैंट्री कारों में खराब क्वालिटी खाने और लापरवाही की शिकायतें मिलती रहती हैं । इसके चलते अब मंत्रालय वैकल्पिक व्यवस्था पर विचार कर रहा है, मनी कन्ट्रोल की एक रिपोर्ट के मुताबिक रेलवेमेन फेडरेशन ने सरकार को भेजे अपने प्रस्ताव मे कहा है कि पैंट्री कार को हटाकर उसके स्थान पर एसी कोच लगाया जा सकता है इससे रेलवे को अतिरिक्त कमाई होगी । मंत्रालय पैंट्री कार व्यवस्था को समाप्त करके विभिन्न रेलवे स्टेशनों पर बेस किचन सिस्टम को अपना सकता है । विशेषज्ञ मानते हैं कि बेस किचन से ताजा , साफ सुथरा चाय नाश्ता और खाना यात्रियों तक बेहतर देखरेख में आसानी से पहुंचाया जा सकता है । इस प्रणाली के चालू होने के बाद रेल डिब्बों में सफाई व्यवस्था भी बेहतर होगी ।