Site icon रोजाना 24

जिला रोजगार ब्यूरो द्वारा छात्रों की करियर गाइडलाइंस को लेकर आयोजित किया गया वेबीनार

रोजाना24,पठानकोट9(समीर गुप्ता)ः कोविड – 19 महामारी के चलते राज्य भर के शैक्षिक संस्थान पिछले सात महीने से बंद पड़े हैं इसके कारण छात्रों की पढ़ाई का हर स्तर पर नुकसान हो रहा है। पंजाब सरकार द्वारा छात्रों की मदद हेतु राज्य  के विभिन्न जिलों में करियर गाइडेंस संबंधी वेबीनार लगाने के आदेश दिए हैं, वेबीनार लगाने की जिम्मेदारी रोजगार ब्यूरो को सौंपी गई है ।

इसके तहत जिला पठानकोट में रोजगार ब्यूरो द्वारा वेबीनार का आयोजन किया गया इस वेबीनार  संबधी जानकारी देते हुए पठानकोट के रोजगार जनरेशन एवं ट्रेनिंग अफसर गुरमेल सिंह ने बताया कि वेबीनार में एस एम आर डी कालेज और अमन भल्ला ग्रूप आफ इंस्टिट्यूट्स के 50  स्टूडेंट्स ने भाग लिया । यह वेबीनार जूम ऐप द्वारा लगाया गया क्योंकि कोरोना संक्रमण की वजह से सेमीनार का आयोजन संभव नहीं है। उन्होंने आगे बताया कि इस वेबीनार में छात्रों को उज्ज्वल भविष्य के लिए केरियर गाइडेंस दी गई और उनकी समस्याओं को भी सुना गया । इसके आलावा उन्हें विभाग द्वारा लगाए जाने वाले रोज़गार मेलों के बारे में जानकारी दी गई ।

Exit mobile version