Site icon रोजाना 24

राष्ट्रीय राजमार्ग 154 ए के किनारे खड़ी कार से टकराई कार,एअर बैग्ज ने बचा ली जान

रोजाना24,चम्बा ः बीती रात पुराना बस अड्डा भरमौर की ओर से नया बस अड्डा भरमौर की ओर जा रही कार संख्या एचपी 46-2572 नया बस अड्डा भरमौर के पास सड़क के किनारे खड़ी कार से टकरा कर सड़क पर पलट गई.दुर्घटना में किसी को गम्भीर चोट नहीं आई है।जबकि दोनों वाहनों को भारी क्षति पहुंची है.बताया जा रहा है कि कार के एअर बैग खुल जाने के कारण कार सवार को कोई चोट नहीं आई है।

पुलिस थाना भरमौर में अक्षय कुमार नामक युवक के खिलाफ लापरवाही से वाहन चलाने के आरोप में धारा 279 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

Exit mobile version