Site icon रोजाना 24

12 नवम्बर तक दो चार दिन के अंतराल में लगेंगे 10 पॉवर कट

रोजाना24,चम्बा : चम्बा जिला के विकास खंड मैहला व भरमौर बीते वर्ष से बिजली के पॉवर कटों से परेशान हैं.विभाग पिछले वर्ष से ही करियां गरोला 33 केवी विद्युत लाईन के उन्नयन का हवाला देकर पॉवर कट ले रहा है जिस कारण इन दोनों विकास खंडों के हजारों लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

विभाग ने आज 14 अक्तूबर को भी पॉवर कट लेने की सूचना जारी की थी लेकिन विभाग बिजली नहीं काटी.

लोगों ने आज तो राहत की सांस ले ली लेकिन अब विभाग ने 16 अक्तूबर से 12 नवम्बर तक 10 पॉवर कट लेने का निर्णय लिया है.अधीक्षण अभियंता डलहौजी रुमेल सिंह ने यह सर्कुलर जारी करते हुए 16 अक्तूबर,20 अक्तूबर,23 अक्तूबर,27 अक्तूबर,30 अक्तूबर,03 नवम्बर,06 नवम्बर,08 नवम्बर,10 नवम्बर व 12 नवम्बर 2020 को सुबह 09 बजे से सायं 06 बजे तक पॉवर क लेने की घोषणा की है.

विभाग का तर्क है कि करियां – गरोला विद्युत लाईन के रख रखाव के लिए यह आवश्यक पॉवर कट लिए जा रहे हैं.इस दौरान लोगों को कम से कम परेशानी हो,का ध्यान रखा जाएगा.वहीं विभाग को राजस्व का कम से कम नुक्सान हो इसलिए पॉवर कट की समयावधि कम से कम रखी जाएगी.उन्होंने लोगों से सहयोग की अपील की है. 

Exit mobile version