Site icon रोजाना 24

प्रो. राम कुमार ने किया जक्खेवाल पाठशाला के भवन का शिलान्यास

रोजाना24,ऊना ः हिमाचल प्रदेश उद्योग विकास निगम के उपाध्यक्ष प्रो. राम कुमार ने आज राजकीय प्राथमिक पाठशाला जक्खेवाल के नए भवन के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। उन्होंने बताया कि नया भवन 15 लाख की लागत से बनकर तैयार होगा और इसके लिए चार लाख रूपये की पहली किश्त जारी कर दी गई है। प्रो. राम कुमार ने कहा कि लंबे समय से ग्रामीणों की मांग थी कि स्कूल का नया भवन बनाया जाए, जिसे पूरा किया गया है। उन्होंने कहा कि भवन जल्द से जल्द बनकर तैयार होगा तथा इसके लिए धन की कमी आड़े नही आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब से जय राम ठाकुर की सरकार बनी है, तब से हरोली का चहुमुंखी विकास हो रहा है जबकि कांग्रेस सरकार में केवल चंद लोगों का ही विकास हुआ। भाजपा सरकार आते ही प्रदेश में सड़क, स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्रों में रिकॉर्ड तोड़ विकास हुआ है, जो भविष्य में भी जारी रहेगा। आम लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता पर हल किया जा रहा है। इसमें सीएम हेल्पलाइन सबसे कारगर साबित हुई है। जबकि कांग्रेस सरकार में आम जनता की समस्याओं को दरकिनार किया गया और अपने चहेतों को ही लाभ पहुंचाया गया। इस अवसर पर बीडीसी सदस्य अमन भारद्वाज, बीटन के उपप्रधान पवन बीटन, देसराज, दौलत राम, गुरविंदर, अरुण सहित अन्य मौजूद थे।

Exit mobile version