Site icon रोजाना 24

प्राथमिक सम्पर्क में आकर लोनिवि का जेई भी हुआ कोरोना संक्रिमत.

रोजाना24,चम्बा : भरमौर उपमंडल भरमौर में आज कोविड-19 संक्रमण का एक और मामला सामने आया है.नागरिक अस्पताल भरमौर स्थित ट्रूनाट मशीन पर   नया बस अड्डा पट्टी के पास हुए संक्रमित परिवार के प्राथमिक सम्पर्क में आने वाले लोगों के सैम्पल जांच में एक व्यक्ति का सैम्पल कोविड पॉजिटिव पाया गया है.

उक्त संक्रमित व्यक्ति लोनिवि में कनिष्ठ अभियंता के तौर पर तैनात है.व संक्रमित परिवार के भवन में रहा है.

खंड चिकित्सा अधिकारी ने आज जांचे गए नमूनों में एक व्यक्ति का कोविड सैम्पल पॉजिटिव आने की पुष्टि की है.उन्होंने कहा कि उक्त व्यक्ति के प्राथमिक सम्पर्क में आने वाले लोगों के सैम्पल जांच के लिए एकत्रित किए गए हैं.

खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकित शर्मा ने कोरोना से बचाव के लिए लोगों से मास्क पहनने की अपील करते हुए कहा कि बाजारों,बस अड्डा,अस्पताल व अन्य सार्वजनिक स्थलों जहां बहुत से लोगों की मौजूदगी हो,वहां मास्क को हर दशा में पहने रखें.

Exit mobile version