नगर परिषद चंबा, डलहौजी और नगर पंचायत चुवाडी की मतदाता सूचियां निरीक्षण के लिए उपलब्ध

रोजाना24,चम्बा : उपायुक्त एवं निर्वाचक पंजीयन अधिकारी चंबा विवेक भाटिया ने जानकारी देते हुए बताया कि हिमाचल प्रदेश नगर पालिका चुनाव नियम 2015 के  प्रावधान के अनुसार नगर परिषद चंबा, डलहौजी और नगर पंचायत चुवाडी के तहत मतदाता सूचियों को तैयार किया गया है । मतदाता सूची का प्रारूप निर्वाचक पंजीयन अधिकारी कार्यालय , संबंधित नगर परिषद, नगर पंचायत और तहसीलदार कार्यालय में निरीक्षण के लिए उपलब्ध हैं ।

उन्होंने बताया कि मतदाता सूची में   नाम शामिल करने   या किसी प्रविष्टि बारे  आपत्ति  से संबंधित मामलों को 14 अक्टूबर 2020 तक संबंधित उप मंडल अधिकारी के कार्यालय में फार्म 4, 5 और 6 पर आवेदन किया जा सकता है । उन्होंने बताया कि कोई भी व्यक्ति स्वयं या  अपने एजेंट के माध्यम से या पंजीकृत डाक के माध्यम से अपना दावा प्रस्तुत कर सकता है ।

No-2

विधानसभा उपाध्यक्ष करेंगे  अनुसूचित जाति उपयोजना की समीक्षा   बैठक की अध्यक्षता 

चंबा ,9 अक्टूबर

विधानसभा उपाध्यक्ष हंसराज की अध्यक्षता में  16 अक्टूबर को अनुसूचित जाति उप योजना के तहत जिला स्तरीय समीक्षा एवं  पुनर्वलोकन समिति की त्रैमासिक बैठक बचत भवन चंबा में आयोजित की जाएगी । 

जिला कल्याण अधिकारी नरेंद्र  जरयाल  ने  जानकारी देते हुए बताया कि  बैठक में अनुसूचित जाति उपयोजना के तहत वित्तीय वर्ष 2020-21 की  द्वितीय  तिमाही के अंतर्गत विभिन्न विभागों  की वित्तीय एवं भौतिक उपलब्धियों की समीक्षा की जाएगी । बैठक   16 अक्टूबर को 11 बजे बचत भवन चंबा में आयोजित होगी ।