Site icon रोजाना 24

पीर गौंस मंदिर के जीर्णोद्धार से पर्यटन को मिलेगी गति – वीरेंद्र कंवर

रोजाना24,ऊना :  ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कृषि, मत्स्य तथा पशु पालन मंत्री वीरेंद्र कंवर ने आज पीर गौंस मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। इस अवसर पर कंवर ने कहा कि पीर गौंस मंदिर को विकसित करने पर 11 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च होने जा रही है। उन्होंने मंदिर का गर्भ गृह एक वर्ष के भीतर बनकर तैयार करने के निर्देश दिए तथा कहा कि यहां पर एक पंचवटी पार्क भी विकसित किया जाएगा। इसके अलावा स्वयं सहायता समूहों के उत्पादों की बिक्री के लिए दुकानें भी तैयार की जाएंगी, ताकि वह आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें। ग्रामीण विकास मंत्री ने कहा कि पर्यटन को रोजगार के साथ जोड़ा जा रहा है। जिला ऊना में धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ इको टूरिज्म की भी अपार संभावनाएं हैं। इसके लिए वन विभाग तथा ग्रामीण विकास विभाग ने मिलकर कुछ स्थानों का चयन किया है, जिन्हें विकसित किया जा रहा है। कुटलैहड़ क्षेत्र में सड़कें बेहतर हैं, पानी की कमी को दूर करने के लिए 100 करोड़ रुपए से अधिक खर्च हो रहे हैं तथा इनके सकारात्मक परिणाम आना शुरू हो गए हैं। वीरेंद्र कंवर ने कहा कि केंद्र सरकार ने वर्ष 2024 तक प्रत्येक परिवार को घर देने का लक्ष्य रखा है तथा प्रदेश सरकार भी मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत प्रति वर्ष 10 हजार नए घर बना रही है। 22 करोड़ से बनने वाले दो सड़कें स्वीकृतकृषि मंत्री वीरेंद्र कंवर ने कहा कि कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के तहत नाबार्ड के माध्यम से 9.45 करोड़ रुपए बोहरू-ओलिंडा सड़क बनाने को स्वीकृति मिल गई है। इसके अलावा 12.11 करोड़ रुपए की लागत से साली-हंडोला वाया महादेव लबोवाल सड़क के लिए भी धनराशि मंजूर हो गई है। अब इन दोनों सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर निकाला जाएगा। कंवर ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत 11 सड़कों बनाने का कार्य जोरों पर है, जिसके तहत 98 किमी सड़कें बनाने के लिए 86.18 करोड़ प्राप्त हुए हैं तथा नाबार्ड के तहत 5 सड़कें बनाने के लिए 26.75 करोड़ रुपए की धनराशि खर्च की जा रही है। एचपी शिवा के तहत 5000 कनाल भूमि होगी सिंचितवीरेंद्र कंवर ने कहा कि एचपी शिवा परियोजना के तहत कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र की 5000 कनाल भूमि सिंचित होगी, जिससे किसानों को लाभ मिलेगा। किसान आम, नींबू, अनार आदि के बागीचे लगा सकते हैं, जिससे उन्हें अच्छी आय प्राप्त हो सकती है। उन्होंने कहा कि किसान व बागवानों को लाभान्वित करने के लिए मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश सरकार अनेकों योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिनका वह लाभ ले सकते हैं। ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री ने नवगठित पंचायत का कार्यालय बनाने को 5 लाख रुपए प्रदान करने की घोषणा की। यह रहे उपस्थितइस अवसर पर जिलाधीश ऊना संदीप कुमार, जिला भाजपा अध्यक्ष मनोहर लाल, मंडल अध्यक्ष मास्टर तरसेम, अनुसूचित जाति मोर्चा के जिला अध्यक्ष सूरम सिंह, रमेश चंद, कमल बाबा, जागीर सिंह, सरदार नागेंद्र सिंह, गौ सेवा आयोग के सदस्य कृष्ण पाल शर्मा, रघुबीर सिंह, करनैल राणा, धर्मजीत, एसडीएम बंगाणा विशाल शर्मा, तहसीलदार राहुल शर्मा, बीडीओ यशपाल सिंह, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी एनके सिंह, अधिशाषी अभियंता जल शक्ति विभाग अरविंद सूद, आरओ संदीप सेठी, अंकुश आंनद सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।

Exit mobile version