'आशा' को मिले एंड्रॉयड मोबाइल,लॉकडाऊन में दिया है बेहतरीन सेवा योगदान

रोजाना24,चम्बा : लॉक डाऊन के दौरान घर घर जाकर प्रदेश के बाहर से लौटने वाले लोगों की जानकारी प्राप्त करना,उन्हें क्वारंटीन सैंटर भेजना,वहां उनकी व्यवस्था जांचना,बीमार लोगों को घर तक दवाई पहुंचाना जैसे महत्वपूर्ण कार्य पंचायत सचिवों व आशा कार्यकर्ताओं के हवाले थे.

 आशा वर्कर के कार्य पर प्रदेश सरकार भी खुश दिखी.मुख्य मंत्री द्वारा उनके मानदेय में वृद्धि व स्मार्ट फोन देने की घोषणा की गई.सरकार की निर्णय के तहत भरमौर -पांगी विस क्षेत्र के विधायक जियालाल कपूर ने आज नागरिक अस्पताल भरमौर में क्षेत्र की आशा वर्कर को स्मार्ट फोन वितरित किए.उन्होंने कहा कि कोविड-19 रोकथाम व लॉक डाऊन के दौरान कोविड नियमों की पालना करवाने में आशा वर्कर ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है.जिसके लिए मुखयमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश की सभी आशा वर्कर को स्मार्ट फोन देने की घोषणा की है ताकि वे भविष्य में किसी भी अभियान व सेवाओं को अविलम्भ शुरू सकें.उन्होंने उपमंडल में तैनात 48 आशा वर्कर को सरकार की ओर से जारी स्मार्ट फोन वितरित किए.

उन्होंने कहा कि भरमौर स्वास्थ्य खंड में बेहतरीन स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जा रही हैं.चिकित्सक का कोई भी पद यहां खाली नहीं छोड़ा गया है.उन्होंने कहा कि अस्पताल में रेडियोलॉजिस्ट की शीघ्र उपलब्धता करवाई जाएगी ताकि अल्ट्रासाउंड करवाने क लिए मरीजों को मीलों दूर चम्बा न जाना पड़े.

इस दौरान वहां उपस्थित खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ अंकित शर्मा ने विधायक को भरमौर स्वास्थ्य खंड के अस्पतालों,उप स्वास्थ्य केंद्रों व पैरामैडिकल स्टाफ से जुड़ी समस्याओं से अवगत करवाया.